सिद्धू मूसेवाला के घर आई खुशियों की लहर, 58 साल की उम्र मे माँ ने दिया बच्चे को जन्म 

सिद्धू मूसेवाला के परिवार मे आया नन्हा मेहमान. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को एक बार फिर से पेरेंट्स बनने की खुशी हुई है. 

58 साल की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने फेन्स को गुड न्यूज दी है।

बलकौर सिंह नन्हे राजकुमार को गोद मे लिए दिखाई दे रहे है. वहीं पीछे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी हुई दिख रही है।

अपने चाहने वालों को गुड न्यूज देते हुए उन्होंने लिखा- शुभदीप के चाहने वालों के आशीर्वाद से, ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारी झोली मे डाल दिया है. 

परिवार का कहना है की वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी अपनों के इतने प्यार के हम आभारी है.

माँ चरण कौर ने 58 साल की उम्र में माँ बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया है. लेकिन सुरक्षा के लिए जगह और अस्पताल को गुप्त रखा गया.

लड़के-लड़कियों के दिल की धड़कन बड़ा देगी यह धासु Bike, बवाल मचा रही है सिर्फ इतने पैसों मे